जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेले का किया जाए आयोजन-कलेक्टर
नर्मदा महोत्सव में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 21 जनवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाए। उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अनूपपुर के संबंधित अधिकारियों को कहा कि पूर्व में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। पुनः इस प्रकार के प्रयास किए जाएं ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके तथा उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री अंशुल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के समस्त विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस हेतु समस्त विभाग एनआईसी द्वारा चाही गई जानकारी संलग्न प्रारूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके। बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से एक जिला एक उत्पाद हेतु चयनित उत्पादों को जीआई टैग दिलाने एवं कृषि के क्षेत्र में जिले का एक्शन प्लान बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राष्ट्रीय बायो एनर्जी कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा महोत्सव में सभी की सहभागिता आवश्यक है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नर्मदा महोत्सव में अपनी सहभागिता करना सुनिश्चित करें, जिससे कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारियों से राजस्व भूमि के निवर्तन की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जिले में आयोजित विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों का भुगतान निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सहायक संचालक मत्स्योद्योग को निर्देशित किया कि जिले में बायोफ्लॉक यूनिट स्थापित करने हेतु रुचि रखने वाले मत्स्य पालकों का प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे उन्हें समय पर योजना का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि पुराने एवं अनुउपयोगी एंबुलेंस वाहनों का नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही किया जाए तथा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी भवनों में बाल सुलभ शौचालय निर्माण, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुगम विद्युत (सुविधा) योजना के अंतर्गत घोषित एवं घोषित अवैध कॉलोनी के रहवासियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में अन्य विभिन्न विभागों के योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।