मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के संबंध में दी जानकारी
अनूपपुर 28 अक्टूबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) के विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026(SIR) कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में किया गया।बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार पाण्डेय,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सोनी,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री जिवेन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्री पवन सोनी, श्री गिरधारी साहू आम आदमी पार्टी से श्री साकेत राठौर, कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से सत्यनारायण राठौर तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संजय निगम उपस्थित थे।
बैठक में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया की 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली के गणना प्रपत्र घर-घर वितरण किया जाकर जानकारी एकत्र की जाएगी यह पूरी प्रक्रिया एक माह तक संचालित की जाएगी गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग हेतु राजनैतिक दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए मतदान केंद्र अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई है ताकि कोई भी पात्र नागरिक न छूटे,व कोई भी अपात्र व्यक्ति सम्मिलित ना हो पारदर्शी तरीके से त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदाता सूची 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी तत्पश्चात 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति प्राप्त की जाकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 31 जनवरी 2026 तक निराकरण किया जाकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के मान से निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही निर्धारित कार्यक्रम व समय सीमा पर सुनिश्चित किया जाएगा।
इस संबंध में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक विधानसभा स्तर पर बीएलओ,बीएलओ पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण आयोजित किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए है।


















