गुणवत्ता विहीन है बन रहा निर्माणाधीन बस स्टैंड, कलेक्टर व कमिश्नर से जांच करने की रखी मांग
उमरिया(अविरल गौतम)जिले के पाली में लोगों को सुविधा की दृष्टि से बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। जहां बस स्टैंड में गुणवत्ता विभिन्न पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक दास ने लगाए हैं। जिसको लेकर उन्होंने सवाल भी उठाए हैं और जमकर नगर पालिका प्रशासन को घेरा भी है
इतना ही नहीं आम आदमी का तो यहां तक कहना है कि इसमें पदार्थ का इस्तेमाल घटिया हो रहा है। मानक के अनुरूप कार्य ठेकेदार के द्वारा नहीं कर रहे हैं. शासकीय विभाग के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं मनमानी तरीके से ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जाता है। जब इसकी शिकायत की जाती है तो जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और कुछ भी बोलने से कतराते रहते हैं
वहीं इसके संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक दास नहीं जानकारी देते हुए बताया है कि निर्माणाधीन बस स्टैंड में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रहा है जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन अब हम कलेक्टर व कमिश्नर से गुणवत्ता की जांच करने की मांग कर रहे हैं
वही जब इस संबंध में नगर पालिका के इंजीनियर संतोष पांडे से बात की गई तो उनका कहना है था कि लोग तो कुछ भी कहते रहते हैं मैं वहां खड़े होकर काम कर आता हूं और बस निर्माणाधीन स्टैंड की गुणवत्ता अच्छी है
ऐसे में देखने वाली बात यह है कि अब इस पर क्या कार्रवाई होती है और प्रशासन इस पर संज्ञान लेता है या इसी प्रकार से गुणवत्ता विहीन कार्य में बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा