राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के सार्धशती (150)वर्ष के अवसर पर आयोजित हुआ सामूहिक वन्देमातरम् गायन
जैतहरी/सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जैतहरी में 25 जनवरी को राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के सार्धशती(150)वर्ष के अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया
उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्र सेविका समिति की अनूपपुर की सह नगर कार्यवाहिका सुश्री जाह्नवी शुक्ला द्वारा किया गया। इसके साथ ही हिंदी के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रेम प्रकाश मिश्रा द्वारा बताया कि वंदे मातरम भारत का राष्ट्रीय गीत है. यह गीत देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करता है. यह गीत हमारी मातृभूमि के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना सिखाता है
साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए राष्ट्र सेविका समिति की अनूपपुर की सह नगर कार्यवाहिका सुश्री जाह्नवी शुक्ला द्वारा बताया कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत था. यह गीत हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भारत को एक स्वतंत्र एवं संप्रभु राष्ट्र बनाने के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदान की याद दिलाता है.यह गीत हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा और बचाव के हमारे कर्तव्य की भी याद दिलाता है. यह गीत हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा. और साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जैतहरी के प्राचार्य डॉ दीपक उर्मलिया हिंदी के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रेम प्रकाश मिश्र जी एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समस्त आचार्य परिवार एवं स्कूल के लगभग 475 भैया एवं बहने उपस्थित थे