गौशाला में सामूहिक गौ पूजन कार्यक्रम संपन्न
आगर मालवा (नि. प्र.) स्थानीय श्री माधव गौशाला समिति द्वारा पड़वा के अवसर लगभग 700 गौमाताओ का सामूहिक गौपूजन पण्डित नरेंद्र भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार से करवाया।
गो पूजन के पश्चात स्वागत उद्बोधन समिति के सचिव संजय जायसवाल ने करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।
मंच आसीन निलेश जैन पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आगर, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मारू एडवोकेट, कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, पशु चिकित्सक बी. एल. कारपेंटर द्वारा गौशाला में प्रतिदिन सेवा करने वाले कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप मिठाई एवं वस्त्र आदि भेंट किए। कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अटल द्वारा गत वर्ष 2024 – 2025 का आय – व्यय उपस्थित गो भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया। दानदाताओं से 8660/रु. दान स्वरूप प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में महासचिव विपिन मूंदड़ा, सह सचिव सुधीर भाई जैन, संचालक जगदीश माहेश्वरी एडवोकेट, बृजेश सेठी, राजेंद्र कारपेंटर, अनिल कोठारी सहित डॉ नरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश मेठी, जफर मुल्तानी, अजय झनजी, श्रवण नायक, अशोक मेठी, विजय गौड़ आदि उपस्थित थे। संचालन समिति के उपाध्यक्ष नवनीत पालीवाल एवं आभार संस्था के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।


















