अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोको’ हुआ गायब, ढूंढने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम, पालतू डॉग के मालिक ने शहर में बंटवाए पर्चे

कोको’ हुआ गायब, ढूंढने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम, पालतू डॉग के मालिक ने शहर में बंटवाए पर्चे

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक परिवार का पालतू कुत्ता ‘कोको’ बुधवार रात घुमाते वक्त गायब हो गया। परिवार वालों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन जब कोको उनके हाथ ना लगा तो उन्होंने इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी। इतने पर भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई तो डॉग के गुमशुदगी के पर्चे शहर में बंटवा दिए। परिवार पेप्टेक टाउन छतरपुर का रहने वाला है।

इस पोस्टर में लिखा कि ढूंढने वाले या सूचना देने वाले को 10000 का इनाम दिया जाएगा। पर्चे में अपने नाम के साथ नंबर भी दिए है। अब जब से ये पर्चे शहर में बंटे , तब से ‘कोको’ की चर्चा है। लोग अब कोको को ढूंढने में लगे हुए है, क्योंकि सवाल अब दस हजार के इनाम का है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV