अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रमेश किराना स्टोर से किया गया कोबरा सर्प का रेस्क्यू

रमेश किराना स्टोर से किया गया कोबरा सर्प का रेस्क्यू

अयोध्या बी एल सिंह

अनूपपुर = नगर परिषद डोला के वार्ड न. 7 में स्थित रमेश किराना दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब दीवाल पर चढ़ रहें 4 फिट लम्ब कोबरा दुकान के आँगन के अंदर गिर पड़ा. दुकान में 4 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया. सांप को देखते ही दुकान के मालिक ने समझदारी से आँगन में पड़े बस्तुकों को किनारे करते हुए गेट पर बैठकर सर्प पर नजर रखी साथ ही बड़े भाई को भी सूचित किया वही मौके पर पहुचे बड़े भाई पवन अग्रवाल द्वारा सर्पप्रहरी ताजिम अंसारी निवासी खोगापानी छत्तीसगढ़ को सुचना दी गई जिस पर सर्प प्रहरी द्वारा सर्प पर नजर बनाये रखने कि सलाह दी गई।

आधा घंटे मशक़्क़त के बाद किया गया जहरीले सर्प का रेस्कयु

जहाँ मौके पर पहुंचकर सर्प प्रहरी द्वारा करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले जया गया
ताजिम अंसारी ने बताया कि 4 फीट लंबे कोबरा सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में रखते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जायेगा। अंसारी यह भी बताया कि ब्लैक कोबरा यानी मौत का दूसरा नाम है. इसके काटने से 99 परसेंट जान चली जाती है. अगर कोई किस्मत वाला हो और तत्काल इलाज उपलब्ध हो जाए तो ही वह बच सकता है नहीं तो कोई गारंटी नहीं रहती है। कोबरा सर्प के पकड़े जाने के बाद दुकानदार और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV