अनूपपुर 13 जून जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित हर्री ग्राम में स्कूल के पास गुरुवार की सुबह 7 बजे घरेलू कार्य कर रहे 25 वर्ष युवक को अत्यंत जहरीले कोबरा सांप ने पैर में अंगूठे के पास काट लिया जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया सर्प होने की सूचना पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पपहरी शशिधर अग्रवाल मौके पर पहुंचकर गौशाला में डोंगी के नीचे बैठे 2 फीट लंबे कोबरा नाग का सफल रेस्क्यू किया
घटना के संबंध में वन्यप्राणी अभिरक्षक एवं सर्पपहरी शशिधर अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 7 बजे पड़ोस की गांव हर्री निवासी हीरालाल राठौर के गौशाला में उनका 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र राठौर मवेशियों को चारा-पानी दे रहा था तभी डोंगी के नीचे बैठे एक साप महेंद्र के पैर में अंगूठे के पास काट लिया जिसकी जानकारी अन्य लोगों को देने पर पीड़ित को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर प्रवीण भगत द्वारा उपचार किया गया है,सूचना पर श्री अग्रवाल ग्राम हरी में स्थित हीरालाल राठौर के घर पहुंच कर गौशाला में रखे ढोंगी के नीचे छिप कर बैठे 2 फीट लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नाग का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया है जिला अस्पताल में भर्ती सांप काटने से पीड़ित महेंद्र खतरे से बाहर होना बताया गया है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
कोबरा सांप ने काटा युवक को भर्ती जिला चिकि,मे,सर्पप्रहरी ने किया रेस्क्यू
Advertisement
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in