संयुक्त श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी में कोयला श्रमिक संघ सीटू की सोहागपुर क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक संपन्न हुई
![]()
अगामी 09 जुलाई को काली
श्रम संहिताए के खिलाफ संयुक्त श्रमिक संगठनों के आह्वान मजदूरों के आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोयला श्रमिक संघ सीटू हसदेव, जमुना कोतमा, सोहागपुर, जोहिला क्षेत्र की संयुक्त बैठक हुई । बैठक को दिशा देने के लिए सीटू राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान उपस्थित थे कोयला श्रमिक संघ सीटू महासचिव कामरेड वीं एम मनोहर ने एस ई सी एल कोयला उद्योग में हड़ताल तैयारी पर अपने विचार व्यक्त किए कामरेड प्रमोद प्रधान राज्य महासचिव अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी काली श्रम संहिताए लागू करने का प्रयास जारी हैं केवल एक राज्य केरल है वहां की सरकार मजदूर विरोधी काले कानून को लागू करने से मना कर दिया है। राज्य महासचिव ने सुझाव दिया है कि एकता और संघर्ष के नारे के साथ वर्ग संघर्ष को तेज कर मजदूरों की व्यापक एकता बनाकर पूंजीपरस्त शासक वर्ग की मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ एकजुट होकर आगामी संघर्षों के लिए तैयार हो।9 जुलाई 2025 की आम हड़ताल एतिहासिक रुप से सफल बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता कोयला श्रमिक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार निराला जी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड अमृतलाल विश्वकर्मा के एस एस कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड इंद्रपती सिंह सहायक महासचिव के एस एस सीटू (केंद्रीय) कामरेड रामू यादव जिला अध्यक्ष अनूपपुर कामरेड विनोद राय कामरेड एस डी सिंह कामरेड अनिल शर्मा कामरेड आर एस यादव कामरेड मंगलू राम साहू कामरेड राजेश पटेल कामरेड धीरेन्द्र पांडेय सैकड़ों क्षेत्रीय एवं ईकाई नेतृत्व कारी साथियों ने बैठक में शामिल हूए बैठक का संचालन कामरेड अरुण गौतम सोहागपुर क्षेत्रीय सचिव शहडोल अध्यक्ष ने की।