कोयला ट्रांसपोर्टर की हड़ताल हुई तेज,पैसा भुगतान कर,कर रहे है अच्छे कोयले की मांग
जमुना कोतमा क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट जिसे आमाडॉड ओ सी पी के नाम से जाना जाता है इस समय अंदरूनी कलह का शिकार बना हुआ है।घटना बहुत ही नाटकीय ढंग की है, रोड सेल ट्रांसपोर्टर दो दिन से हड़ताल पर है ।उनको ये कहते हुए सुना जा रहा है कि हम अच्छा कोयला पाने के एवज में हमेशा की तरह संबंधित विभाग को नियमतह पेमेंट चुके है हमको फ्रेस और अच्छे ग्रेड का कोयला चाहिए।
दूसरा विवाद की जड़ है लगभग 3लाख टन सेल पत्थर मिला हुआ कोयले का स्टॉक जो वर्षों से वहां पड़ा हुआ है ऊपर से आग लगी हुई है पहले प्रबंधन द्वारा नीलकंठ को मैनेज कर सेल पत्थर मिले कोयले के ऊपर अच्छा कोयला गिरवा कर रोड सेल में दिया जा रहा था लेकिन नीलकंठ के मना करने पर प्रबंधन मुसीबत में फंसा हुआ है प्रबंधन का कहना है कि आप लोगों को पुराने स्टॉक से ही कोयला मिलेगा इसी वजह से प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है ट्रांसपोर्टर वहां के प्रबंधन पर जिस तरह गंभीर आरोप लगाते हुए सुने जा रहे है वो सब जांच का विषय है इसपर उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच कराकर सच्चाई को सामने लाना कंपनी ओर देश हित में होगा।