कोयला मजदूर सभा ने घटिया सड़क निर्माण पर जताई नाराजगी, महाप्रबंधक को लिखा पत्र
अनुपपुर। जमुना-कोतमा क्षेत्र में कोयला मजदूर सभा के महामंत्री रामाशंकर त्रिपाठी ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सिविल विभाग द्वारा कराए गए सड़क डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2024 में महाप्रबंधक कार्यालय से बदरा तिराहा (NH-78) और महाप्रबंधक कार्यालय से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होते हुए जी-ब्लॉक कॉलोनी तक सड़कों का डामरीकरण कराया गया था
हालांकि, निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि महज दो माह में ही सड़क उखड़ने लगी और वाहन संचालन में दिक्कतें आने लगीं। इससे स्थानीय कामगारों और आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है।
संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
कोयला मजदूर सभा ने इस खराब निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की है और मांग की है कि जो भी व्यक्ति इस घटिया निर्माण में संलिप्त है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, संगठन ने संबंधित विभाग से उत्तम गुणवत्ता का डामरीकरण कार्य पुनः कराए जाने के आदेश जारी करने की मांग की है, ताकि सड़क की स्थिति सुधारी जा सके और लोगों को राहत मिले
प्रशासन कब उठाएगा कदम?
क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो स्थिति और बदतर हो सकती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक प्रभावित लोगों को राहत मिलती है