कोयला मजदूर सभा (HMS) जिन्दाबाद,मजदूर एकता जिंदाबाद
जमुना कोतमा क्षेत्र के सम्मानित कामगार साथियों तथा प्रिय लोडर भाइयों। आप सबको बताते हुए हर्ष हो रहा हो रहा है कि आप सबके सहयोग से संगठन ने एक लंबी लड़ाई के बाद लोडर भाइयों को एम जी बी दिलाने में सफलता हासिल की है
प्रबंधन के साथ हुए समझौते के मुताबिक जनवरी 2025 के वेतन में लोडर भाइयों के एम जी बी को बेसिक में जोड़कर पेमेंट करना था ओ सब जुड़ चुका है।और एक दो दिन के अंदर भुगतान भी हो जाएगा। साथियों पूरे जमुना कोतमा क्षेत्र में कुल 132लोडर भाईयों को भुगतान होने जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय स्थापना से 01,बरतराई खदान से 45,भदरा 7&8 से 36,जमुना UGRO से 08, जमुना 9&10 से 36,मीरा इंकलाइन से 29 लोडर भाई शामिल है। साथ ही समझौते के मुताबिक मार्च माह के वेतन में MGB का एरियर्स का भुगतान भी हो जाएगा।कोयला मजदूर सभा HMS हमेशा से कामगारों के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करता आया है और आगे भी करता रहेगा। जो लोडर भाई 2016,_17 के बाद सेवा निवृत हुए है उनका भी एरियर्स का भुगतान होना सुनिश्चित है।लेकिन प्रबंधन यदि ढिलाई करती है तो संगठन संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा
पुनः एकबार जमुना कोतमा क्षेत्र के कामगार साथियों एवं लोडर भाइLong live Coal Mazdoor Sabha (HMS), Long live workers unityयों को खुशी के इस मौके पर संगठन की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामना प्रेषित है।क्षेत्र के सभी कामगारों को कभी संगठन की जरूरत महसूस होती है तो हमेशा सहयोग के लिए दरवाजा खुला मिलेगा।
धन्यवाद
भवदीय
श्रीकांत शुक्ला
क्षेत्रीय अध्यक्ष