प्रयागराज में मौनी अमावस्या तिथि में ‘ महाकुम्भ’ में संगम में स्नान करने गए श्रद्धालुओ के भगदड़ में हुई मौत पर कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) श्रम संघ शोक संवेदना प्रकट करता है।
दिनांक 29/01/25 को प्रयागराज में मौनी अमावस्या तिथि में ‘ महाकुम्भ’ में संगम में स्नान करने गए श्रद्धालुओ के भगदड़ में हुई मौत पर कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) श्रम संघ शोक संवेदना प्रकट करता है। परमात्मा दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें। एवं उनके परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में संयम रखने की शक्ति प्रदान करें। प्रयागराज एवं अयोध्या में हुए भगदड़ से घायल एवं भटके अथवा भूख से पीड़ित श्रद्धालुओं को अपने मस्जिद एवं घरों में आश्रय देकर उनका उपचार एवं भोजन प्रदान करने वाले हमारे मुस्लिम समुदाय के लोगों का संघ बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है,जिन्होंने देश में भाईचारा एवं एकता का संदेश दिया है। इस प्रकार कबीर दास जी का एक दोहा चरित्रार्थ होता है”हरि को भजे ,सो हरि को होई। जाति-पाति , पूछें नहीं कोई।।”। भवदीय। श्रीकांत शुक्ला( क्षेत्रीय अध्यक्ष) कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) जमुना कोतमा क्षेत्र