अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

लचर प्रबंधन पर भड़की कोयला मजदूर सभा — ठेका और स्थायी श्रमिकों के हित में आंदोलन का ऐलान

WhatsApp Group Join Now

लचर प्रबंधन पर भड़की कोयला मजदूर सभा — ठेका और स्थायी श्रमिकों के हित में आंदोलन का ऐलान

 

जमुना कोतमा।जमुना-कोतमा क्षेत्र में कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) ने प्रबंधन की लचर व्यवस्था और श्रमिकों की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाते हुए बहु-सूत्रीय मांगपत्र कंपनी प्रबंधन को सौंपा है। मजदूर सभा ने स्थायी और ठेका दोनों वर्ग के श्रमिकों के हित में व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि संगठन हमेशा से कामगारों के हक की लड़ाई लड़ता आया है, लेकिन इस बार संघर्ष का दायरा और बड़ा है। स्थायी श्रमिकों के आवासों की साफ-सफाई, खिड़की-दरवाजे की मरम्मत, बिजली-पानी की समस्या, सड़क, वायरिंग, पदोन्नति, मेडिकल बिल और टीए बिल जैसे मुद्दों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के वेतन, बोनस, कोलियरी हॉस्पिटल में इलाज और आवासीय सुविधा की मांगें भी प्रमुख हैं।

 

एचएमएस द्वारा 30 अक्टूबर को प्रस्तुत बहु-सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा के लिए प्रबंधन ने 4 नवंबर की शाम 5 बजे क्षेत्रीय सभागार में बैठक बुलाई है। संगठन ने सभी इकाइयों के अध्यक्ष-सचिवों और ठेका श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने की अपील की है, ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि एचएमएस संगठन हर श्रमिक के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

 

कोयला मजदूर सभा ने चेताया कि यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment