अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एसईसीएल मुख्यालय में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का शुभारंभ सीएमडी श्री हरीश दुहन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

WhatsApp Group Join Now

एसईसीएल मुख्यालय में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का शुभारंभ
सीएमडी श्री हरीश दुहन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) द्वारा दिनांक 16 जून से 30 जून 2025 तक “विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 16 जून को एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के प्रशासनिक भवन स्थित आगंतुक कक्ष में हुआ, जहाँ अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने मुख्यालय के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यस्थलों पर स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी कर्मियों से स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत में शामिल करने का आह्वान किया।

यह शपथ कार्यक्रम न केवल मुख्यालय, बल्कि एसईसीएल के सभी क्षेत्रों एवं कार्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्वच्छता का यह संदेश संस्थान के प्रत्येक कोने तक पहुँचे

एसईसीएल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा इस दिशा में एक और सशक्त कदम है।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment