अमित शाह के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम योगी, जानिए क्या है वजह?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 जून (रविवार) को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे उत्तर प्रदेश पुलिस के चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 60,244 चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ये भव्य आयोजन होगा. इससे पहले शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन योजना लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया.
बता दें कि नए नियुक्त किए गए पुलिसकर्मियों में से 12,000 से ज्यादा महिलाओं को एक ही बैच में पुलिस बल में भर्ती किया गया है. 1947 से 2017 के बीच केवल 10,000 की भर्ती की तुलना में यह एक रिकॉर्ड है.