नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत : सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान
सीतापुर/अम्बेडकरनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर और अम्बेडकरनगर में हुए हादसे का संज्ञान लिया और मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के बात कही।
सरयू नदी में 5 लोग डूबे
बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के सरयू नदी में अचानक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव पर सवार 5 लोग नदी में डूब गए। 2 लोगों को नदी से जिंदा बाहर निकाला गया। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं 2 की तलाश जारी है। सभी युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।