मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर प्रतिष्ठा द्वादशी में भगवान रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया और उनकी आरती की, इसके बाद उन्होंने अंगद किले पर आयोजित समारोह को संबोधित किया,।
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन हम लोगों के लिए एक विशेष राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित करना है, उन्होंने कहा कि जब श्री राम जन्मभूमि का संपूर्ण परिसर अपने भव्य रूप में आएगा तो सबसे आध्यात्मिक और धार्मिक धाम के रूप में विकसित होकर अयोध्या सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बनकर उभरेगा उन्होंने कहा कि एक दो साल और लगेगा इसके बाद अयोध्या दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी के रूप में स्थापित हो जाएगी।