सूर्यकुंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ : कल्याण मंडपम का किया लोकार्पण, 2 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सूर्यकुंड पहुंचे। जहां, उन्होंने कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। नगर निगम ने साढ़े चार करोड़ की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण किया है। जिससे 10 वार्डों की 2 लाख आबादी को लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान कराटे का अभ्यास कर रहे बच्चों से मिले। बच्चों ने मुख्यमंत्री को उनके 53वें जन्मदिन के अवसर पर गुलाब के फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। भ्रमण के पश्चात उन्होंने गोशाला में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया।