सीएम मोहन यादव आज अनूपपुर जिले के ग्राम परासी पहुंचेंगे, पूर्व मंत्री विसाहू लाल सिंह के पुत्र के निधन पर जताएंगे शोक
अनूपपुर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 26 अक्टूबर को ग्राम परासी (जिला अनूपपुर) का दौरा करेंगे
मुख्यमंत्री जी पूर्व मंत्री माननीय विसाहू लाल सिंह जी के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे
इस दौरान मुख्यमंत्री जी शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व विभिन्न विभागों के अधिकारी स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं
जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, स्वागत एवं व्यवस्थाओं की सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं, ताकि मुख्यमंत्री जी का आगमन एवं शोक संवेदना कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके
इस दुखद अवसर पर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी मुख्यमंत्री जी के आगमन पर शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होंगे
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्राप्त हो तथा परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति मिले


















