इंदौर के जू में सीएम डॉ मोहन: चिड़ियाघर का लिया जायजा, स्नेक हाउस का उद्घाटन कर छोड़ा कोबरा सांप, पक्षियों को दाना भी खिलाया
इंदौर। सीएम डॉ मोहन यादव मंगलवार की सुबह इंदौर के जू पहुंचे। जहां उन्होंने चिड़ियाघर का जायजा लिया और पक्षियों को दाना खिलाया। वहीं मुख्यमंत्री ने स्नेक्स हाउस का उद्घाटन कर फीमेल किंग कोबरा छोड़ा।
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर के जू पहुंचे। उन्होंने चिड़ियाघर का जायजा लिया। वहीं सीएम ने स्नेक हाउस का उद्घाटन किया है। इसके बाद सीएम ने यहां फीमेल किंग कोबरा छोड़ा। इंदौर के प्राणी संग्रहालय में अब पर्यटक किंग कोबरा का जोड़ा देख सकेंगे।
आपको बता दें कि इंदौर के प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से फीमेल किंग कोबरा की मांग की थी। जिसके बाद सीएम ने अपने स्तर पर फीमेल किंग कोबरा की व्यवस्था कर इंदौर के प्राणी संग्रहालय में छोड़ा है। जू के स्नेक हाउस में अलग अलग प्रजाति के सांप मौजूद है।