CM डॉ मोहन यादव ने किया योग, कहा- भारतीय संस्कृति से दुनिया को परिचित कराने का गौरव दिवस
भोपाल. International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के अटल पथ पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके भी कार्यक्रम में शिरकत किया. सभी ने योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैं दोनों हाथ जोड़कर सभी योग साधकों को प्रणाम करता हूं. आज का दिन भारत के मूल दर्शन, जीवन शैली और हजारों वर्षों पुरानी हमारी योग परंपरा से पूरी दुनिया को परिचित कराने का गौरवशाली दिवस है. आज ही के दिन सूर्य नारायण देवता उत्तरायण की यात्रा पूर्ण कर दक्षिणायन की ओर प्रस्थान करते हैं