महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे सीएम डॉ मोहन: छात्राओं से किया संवाद, सेल्फी भी ली
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर बातचीत की। सीएम ने कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं छात्रों के साथ सेल्फी भी ली।
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के शिवाजी नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया। प्रदेश के मुखिया से पहली बार मिलकर कॉलेज की छात्राएं खुश हो गई। इस दौरान सीएम ने कहा कि मेरे जन्म से भी पहले यह कॉलेज बना है। पॉलिटेक्निक से और दक्षता की ओर बढ़े, बहनों की जिंदगी बेहतर बने, बेटियां रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई, झांसी की रानी बनें। सभी इन बहनों को अतीत के हिस्से में लेकर जाएं।