जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बैहार में किया गया स्वच्छता कार्यक्रम
आज दिनांक 27 जून 2025 को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ह्यूमैनिटी केयर फैमिली वेलफेयर एंड हेल्थ सोसायटी जैतहरी द्वारा मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद के जिला समन्यवयक श्री उमेश पांडे जी के निर्देशानुसार एवम ब्लाक समन्वयक फत्ते सिंह के मार्गदर्शन पर विकासखंड जैतहरी के सेक्टर क्र 03 के बैहार ग्राम में ग्राम पंचायत के समीप प्राकृतिक जल स्रोत जिसमें निरंतर पानी का स्त्रोत बारह महीने बना रहता है में श्रम दान कर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जल संरक्षण एवं पानी के स्त्रोतों की नियमित सफाई करने का वा तालाबों का संरक्षण करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया । उक्त कार्य में ग्राम पंचायत बैहार के सरपंच समर सिंह सचिव महेंद्र त्रिपाठी मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद की मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम द्वारा संचालित एम एस डब्लू एवम बी एस डब्लू की परामर्शदाता हेमा राठौर ह्यूमैनिटी केयर फैमिली वेलफेयर एंड हेल्थ सोसायटी के सचिव पुष्पेन्द्र नामदेव मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बी एस डब्लू के छात्र नीलेश नामदेव एम एस डब्लू के क्षात्र रोहित गुप्ता बैहार ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं बहनें एवम काफी संख्या में युवा वर्ग मौजूद था, ह्युमैनिटि केयर संस्था के सचिव पुष्पेंद्र नामदेव ने सासन की इस मुहिम को सतत संचालित करने एवं तालाब को स्वच्छ रखने का लोगो को संदेश दिया