अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जमुना छठ तालाब मे श्रमदान कर सफाई कार्यक्रम
जमुना कोतमा 14 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में वि.ख.अनूपपुर सेक्टर क्र. 4 नवांकुर संस्था पसान नगर पालिका पसान मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी पार्षद अजय यादव,सीएमसीएलडीपी छात्र परामर्शदाता द्वारा जमुना छठ तालाब में श्री अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों एवं जल वितरण प्रणालियों की साफ सफाई एवं श्रमदान कर आम नागरिकों से तालाब साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु अपील कि गई एवं एकत्रित कचरे का उचित निपटारण किया गया
उक्त कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान प्रतिनिधि विकास कुमार मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी पार्षद अजय यादव परामर्शदाता श्रीमती शिवानी सिंह श्रीमती शारदा चौरसिया सीएमसीएलडीपी छात्र मीनू तिवारी ,मालती वर्मा ,सना फातिमा ,ईश्वरी देवांगन ,शुभम गुप्ता हिमांशु गुप्ता ,पारस राज मुखर्जी एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता रही उपस्थित रहे