कदमटोला में मौहाइ तालाब की सफाई का कार्य संपन्न जल गंगा संवर्धन अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन
अनूपपुर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमटोला में मौहाइ तालाब की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अभियान के तहत जिले में जल स्रोतों, नदियों नालों ऐतिहासिक एवं पारंपरिक जल संरचनाओं का संरक्षण और पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है इस अभियान में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और श्रमदान कर जल स्रोतों की सफाई में योगदान दे रहे हैं
मौहाइ तालाब की सफाई के दौरान जन अभियान परिषद के वॉलेटियर, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव महेश यादव और ग्राम के निवासी भीम सेन और राजेश महरा बृजलाल टांडिया विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने अपनी उपस्थिति से न केवल अभियान को समर्थन दिया बल्कि स्वयं श्रमदान कर तालाब की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाई
इस अवसर पर सरपंच ने कहा जल स्रोतों का संरक्षण और पुनर्जीवन हमारे समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी
ग्रामवासियों ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और तालाब की सफाई में श्रमदान किया। राजेश महरा ने बताया कि इस तरह के अभियान से न केवल जल संरक्षण होता है, बल्कि समुदाय में एकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है
इस अभियान की सफलता से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत कदमटोला ने भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया है। समाज के सभी वर्गों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में भाग लेकर जल संरक्षण के महान उद्देश्य को साकार करें
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त जिलों में इस प्रकार के कार्य निरंतर चल रहे हैं और आमजन की सहभागिता से यह अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है