अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिला चिकित्सालय के एनआरसी में भर्ती 15 माह के बच्चे को सिविल सर्जन डॉक्टर राय ने किया रक्तदान

WhatsApp Group Join Now

जिला चिकित्सालय के एनआरसी में भर्ती 15 माह के बच्चे को सिविल सर्जन डॉक्टर राय ने किया रक्तदान

 

सिविल सर्जन ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करने नागरिकों से की अपील

 

अनूपपुर 28 मई 2025/ जिला चिकित्सालय अनूपपुर के एनआरसी मे भर्ती शहडोल निवासी 15 माह के बच्चे चंद्र कुमार यादव को रक्त अल्पता होने से तथा मरीज के परिजनों द्वारा रक्त की व्यवस्था न कर पाने पर स्थिति की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस सी राय ने रक्तदान किया है।

अस्पताल भ्रमण के दौरान बच्चे की स्थिति का जायजा ले रहे डॉ एस सी राय ने परिजनों से चर्चा की तथा बच्चों को तात्कालिक रक्त की आवश्यकता होने पर स्वयं रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सदाशयता का संदेश दिया।

एनआरसी में भर्ती बच्चे का रक्त ग्रुप बी- पॉजिटिव तथा हीमोग्लोबिन प्रतिशत 3.8 तथा वजन लगभग 5 किलो था।

जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस सी राय ने रक्तदान करते हुए नागरिकों से रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment