सीटू ने न्यूनतम वेतन के एरियर्स सहित भुगतान के सवाल पर श्रम पदाधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा
सीटू राज्य समिति भोपाल के निर्णयानुसार आज 17 जून को पूरे प्रदेश के श्रम कार्यालयों पर न्यूनतम वेतन के एरियर्स सहित भुगतान के सवाल पर ज्ञापन सौंपा है।
सीटू जिला समिति अनूपपुर ने आज दिनांक 17 जून को श्रम पदाधिकारी कार्यालय जिला अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि पिछले एरियर्स सहित भुगतान करवाए जाने की कार्यवाही करें l
सीटू ने ज्ञापन में कहा कि इस विषय में इससे पूर्व चार बार जरिए श्रमायुक्त को ज्ञापन दिया जा चुके है। प्रतिनिधिमंडल ने अफसोस जाहिर किया है कि श्रमायुक्त कार्यालय से एरियर्स भुगतान व महंगाई भत्ते की वृद्धि का आदेश जारी होने के बावजूद अभी भी कई नियोक्ता देय एरियर्स व महंगाई भत्ता की वृद्धि का भुगतान नहीं कर रहे है ।
सीटू ने कहा कि जिले के हजारों श्रमिकों व कर्मियो को वैधानिक रूप से देय एरियर्स तथा बढ़ी दरों से भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु सशक्त कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो श्रमिकों -कर्मियों में बढ़ रहे असंतोष औद्योगिक शांति के लिए खतरा बन जावेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला एवं प्रदेश के नियोजक वर्ग व श्रम विभाग की होगी
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप सीटू के जिला अध्यक्ष काम रामू यादव, महासचिव काम इन्द्र पति सिंह, कोषाध्यक्ष काम अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष काम आर एस यादव शामिल थे