राशन दुकान बदलवाने की गुहार लेकर परेशान नागरिक — विभागीय कर्मचारी ने आवेदन लेने से किया इंकार
डबरा। शिक्षक कॉलोनी वार्ड क्रमांक 12 निवासी अनिल पाराशर पुत्र जीवनलाल पाराशर ने उचित मूल्य की राशन दुकान बदलवाने के लिए महीनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन खाद्य विभाग के कर्मचारी आवेदन तक लेने को तैयार नहीं हैं। अनिल पाराशर ने बताया कि उनकी पात्रता पर्ची क्रमांक 1199625413 वार्ड क्रमांक 23 स्थित “जय काली मां” दुकान पर दर्ज है, जो उनके घर से काफी दूर है। दुकान संचालक के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने वार्ड क्रमांक 13 की “जय मां भवानी” दुकान से राशन लेने की कोशिश की, लेकिन वर्तमान दुकानदार ने दूसरे विक्रेता को धमकी देकर रोक दिया कि इस पर्ची पर राशन वही देगा।
प्रार्थी ने दिनांक 27 मार्च 2025 को खाद्य विभाग कार्यालय डबरा में दुकान बदलवाने का आवेदन देने पहुँचे, परंतु बाबू साहू जी ने आवेदन लेने से मना कर दिया। कई बार मौखिक और लिखित शिकायत करने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने अब अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डबरा से न्याय की मांग की है और विभागीय उदासीनता पर सवाल उठाए हैं।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















