-
पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना पर नागरिकों ने सौंपा ज्ञापनदोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग
-
बुढार(अविरल गौतम)विगत दिनों बुढार के वार्ड नंबर पंद्रह में रहने वाले ईरानी समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ की गई छीना झपटी की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस थाने पर घटना से जुड़े लोगों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई , ज्ञात हो कि विगत दिनों ईरानी समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस की टीम के साथ उस समय छीना झपटी की गई थी जब पुलिस किसी मामले में संदिग्धों की तलाश में ईरानी मोहल्ले गई हुई थी
ज्ञापन में नागरिकों ने मांग की है ईरानी समुदाय के लोगों के द्वारा शासकीय तथा लोगों की जमीनों पर कब्जा किया गया है तथा इनके द्वारा कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है तथा इस समुदाय के लोगों पर कई अन्य राज्यों पर मामले दर्ज हैं , इनकी अवैध गतिविधियों से नगर के लोगों में हमेशा ही असुरक्षा की भावना रहती है , ज्ञापन के माध्यम से ईरानी समुदाय के आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई , ज्ञापन देते समय श्रीकृष्ण गुप्ता, आदित्य पांडे , शिव शुक्ला ,भागचंद सोनी , विजय गौतम , श्रवण भट्ट, नर्मदा साहू इत्यादि की भूमिका उल्लेखनीय रही