अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर नगरवासी जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर नगरवासी जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

कृष्ण कुमार उपाध्याय/मानपुर

नगर परिषद मानपुर के कस्बे से ब्योहरी आने-जाने वाले मुख्य मार्ग बस स्टैंड मानपुर से वार्ड नंबर 5 डॉक्टर राजेश मिश्रा के घर तक की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। सड़क का डामर कई जगह पूरी तरह से उखड़ चुका है और बड़े बड़े गड्ढे की वजह से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है।मानपुर विधान सभा मुख्यालय होने के साथ साथ,सिविलकोर्ट, एसडीएम कोर्ट,तहसील,बैंक,थाना,जनपद कार्यालय होने की वजह से क्षेत्र के विधायक एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का भी दौड़ा होता रहता है ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार समस्या को जानते नहीं हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है, लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।बता दे की उक्त सड़क पर डामर का कार्य एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा उदित इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण के पश्चात आरसीसी सड़क के ऊपर डामर का लेप कराया गया था जो की सड़क पर डामर के लेप के कुछ महीने बाद से ही उखड़ने लगा था और अब हालत यह है की इस सड़क पर दो पहिया वाहन सहित साइकल सवार स्कूली बच्चों को बड़ी कठिनाई से आना जाना पड़ रहा है सड़क का डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है सड़क पर गड्ढे पर पानी होने की वजह से कई बुजुर्ग समझ नहीं पाते की कितना गड्ढा होगा और गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय एवं क्षेत्रीय विधायक महोदय से जनअपेक्षा है कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर उक्त जर्जर मार्ग पर दुबारा डामर का लेप करा पूरी तरह से जर्जर हो चुके मार्ग को चुस्त दुरुस्त कराने की कृपा करें

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV