एयरपोर्ट पर राज परिवार का युवक कारतूस के साथ पकड़ाया, CISF ने किया पुलिस के हवाले
भोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट पर CISF ने राज परिवार के युवक को कारतूस के साथ पकड़ा. इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. बंदूक के दस्तावेज वेरीफाई करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
बता दें कि सतना के राजपरिवार सिद्धार्थ देवसिंह के बेटे कौशतुब देवसिंह को पिता के लाइसेंसी बंदूक की गोली के साथ पकड़ा गया था. जो कि भोपाल से बंगलौर जा रहा था. दरअसल, युवक पिता का बैग ले आया था. जिसमें पिता की बंदूक की गोली रखी हुई थी. इसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को गांधीनगर पुलिस को सौंप दिया.