चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस के द्वारा मानव हत्या जैसे जघन्य अपराध के फरार सुदा आरोपी को 02 दिवस के अंदर काफी मस्क्कत के बाद किया पर्दा फास –
थाना करनपठार में दर्ज अप. क्र. – 282/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. के आरोपी – शिव प्रसाद बैगा पिता पति राम बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी अखडार थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनुपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्ग दर्शन एवं निरी. वीरेन्द्र कुमार वरकडे थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे मय हमराही स्टाफ प्रआर. 74 राम प्रसाद मरावी , प्रआर. 79 कमल सिंह मसराम, प्रआर. 61 फूल सिंह, आर. 295 भानू प्रताप सिंह चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार अयाम थाना करनपठार के द्वारा बडी लगन एवं अत्यंत कडी मेहनत से चौकी सरई में दर्ज देहाती मर्ग इन्टीमेशन मर्ग क्र. 0/25 धारा 194 बी. एन. एस. एस. एव देहाती नालसी अप. क्र. 0/25 धारा – 103(1) बी. एन. एस. बाद थाना करनपठार में दर्ज असल अप. क्र. 282/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. के घटना का सूचना वरिष्ट अधिकारियो को देते हुये एफ. एस. एल. टीम शहडोल की मदद से आरोपी – शिव प्रसाद बैगा पिता पति राम बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी अखडार थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी का जो घटना को अंजाम देने के पश्चात अपने आप को बचाव के दृष्टि से पत्नी की हत्या कर फऱार होकर कही अन्यत्र स्थान भागने की फिरांक में था जिसे काफी मसक्कत के साथ मय हमराह स्टाफ एवं चौकी सरई थाना करनपठार के पुलिस के सहयोगी मुखबीरो के मदद से आरोपी की हुलिया अनुसार पता तलाश किया जो आरोपी का ग्राम तरंग में मौजूद होना पता चला
जिसे मौके पर पहुंच संबंधित अपराध की सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया जिसे आज दिनांक 08/10/2025 को माननीय न्यायालय राजेन्द्रग्राम के समक्ष पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरी. वीरेन्द्र कुमार वरकडे थाना प्रभारी थाना करनपठार,उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे चौकी प्रभारी सरई मय हमराही स्टाफ प्रआर. 74 राम प्रसाद मरावी , प्रआर. 79 कमल सिंह मसराम, प्रआर. 61 फूल सिंह, आर. 295 भानू प्रताप सिंह चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार अयाम थाना करनपठार स्टाफ का सराहनीय भूमिका रहा ।


















