अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बहुप्रतीक्षित मांग पर स्वास्थ्य मंत्री की मुहर नागपुर को मिली 108 की सुविधा सीएचएमओ ने दी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

बहुप्रतीक्षित मांग पर स्वास्थ्य मंत्री की मुहर
नागपुर को मिली 108 की सुविधा
सीएचएमओ ने दी जानकारी

एमसीबी/नागपुर। एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले नागपुर में सालों से 108 एंबुलेंस की मांग नागपुर वासियों के द्वारा किया जाता रहा है और यह मांग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से भी किया गया था लेकिन उदासीन सरकार ने नागपुर वासियों की इस बड़ी मांग को अनसुना कर दिया और सरकार चली गई। मनेंद्रगढ़ विधानसभा से छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा ना सिर्फ नागपुर वासियों की मांग को पूरा करने का काम किया गया बल्कि प्रदेश के कई छोटे हिस्सों में भी 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमसीबी अविनाश खरे ने बताया कि नागपुर से सटे कई ग्राम पंचायतों में होने वाली आकस्मिक घटनाओं के मद्देनजर मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 108 एंबुलेंस की मांग सालों से उठ रही थी और इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के कई हिस्सों सहित नागपुर को भी 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है। 108 एंबुलेंस की बेहतर सुविधा की सौगात मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने समस्त नागपुरवासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment