कुत्तों ने चीतल को दौड़ाया,फेंसिंग कूदने से चीतल की मौत
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
वन परिक्षेत्र उमरिया अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के धनगी गांव में एक युवा चीतल के मौत की खबर है।घटना की जानकारी पर मौके पर सम्बन्धित वन अमला पहुंचा है,और ज़रूरी कार्यवाही कर रहा है
इस मामले में वन परिक्षेत्राधिकारी उमरिया सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि एक हादसे में वन्य प्राणी चीतल के मृत्यु की जानकारी पर वाहन सहित मौके पर वन टीम भेजी गई है
आवश्यक कार्यवाही कर चीतल को मुख्यालय लाया जायेगा,जहां पीएम आदि की कार्यवाही कर बिसरा एकत्र कर उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया जाएगा।सूत्रों की माने तो घटना स्थल ग्राम धनगी निवासी ओमकार पिता सुंदरलाल सिंह राठौर का खेत है,जहां खेत को सुरक्षित रखने भूस्वामी तार की फेंसिंग कराए है।खबर है कि सुबह कुछ स्थानीय कुत्तों ने युवा चीतल को दौड़ाया था,इस भाग दौड़ में चीतल इसी फेंसिंग से खेत के अंदर छलांग लगाया था,इसी हादसे में चीतल गम्भीर रूप से जख्मी हुआ था,बाद में कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई हैबाद में घटना की जानकारी सम्बन्धित वन अमले को दी गई थी