अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चिरमिरी कप 2025 के विजेता बने बैंड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी, उपविजेता रही ओम इलेवन गोदरीपारा

WhatsApp Group Join Now

चिरमिरी कप 2025 के विजेता बने बैंड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी, उपविजेता रही ओम इलेवन गोदरीपारा

विजेता को 41 हजार का चेक और शील्ड, उपविजेता को 21000 का चेक और शील्ड से नवाजा गया

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की उपस्थिति ने प्रतियोगिता में भरा रोमांच

एमसीबी/चिरमिरी। चिरमिरी कप 2025 फ्लड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दूधिया रोशनी में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट की शुरुआत सात जून से हुई जिसका अंतिम मैच बैड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी और ओम इलेवन गोदरीपारा के बीच हुआ जिसमें बैंड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी की टीम विजेता रही और उपविजेता का खिताब ओम इलेवन गोदरीपारा के नाम रहा है

07 जून से चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हीरागिर मैदान में शुरू हुए प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें शहरी और ग्रामीण सहित चिरमिरी से लगभग 20 टीमें शामिल रही। प्रतियोगिता के अंतिम और फायनल में पहुंची दोनों टीमों के कप्तान के मध्य सिक्का उछालकर टॉस किया गया जिसके बाद बैड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी ने बैट और ओम इलेवन गोदरीपारा ने बाल लेने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बैड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी ने 108 रन बनाकर जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते करते अंतिम ओवर के अंतिम बाल में भी ओम इलेवन गोदरीपारा ने 109 रन तक नहीं पहुंच पाई लिहाजा ओम इलेवन गोदरीपारा उपविजेता और बैड ब्वॉयज हल्दीबाड़ी को विजेता घोषित किया गया। फायनल मैच के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैट और बाल के संपर्क को चौका मारकर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया

फायनल प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद 41000 का चेक और शील्ड तथा उपविजेता टीम को 21000 नगद और शील्ड मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया वही फाइनल मैच का मन ऑफ द मैच सोनू सरदार बैड बॉयज हल्दीबाड़ी, बेस्ट बैट्समैन अरशद राजा ओम इलेवन गोदरीपारा, बेस्ट बॉलर रवि बैड बॉयज हल्दीबाड़ी और मैन ऑफ द सीरीज सोनू सरदार बैड बॉयज हल्दीबाड़ी को दिया गया। फायनल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंत में कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रणव कर, संदीप यादव, समीर, सोनू, मंजू, शुभम, रिंकू, विजय बहादुर, अख्तर, शायकर, दीपक पारीडा, अमन लाल पुरी, प्रशांत धीरज, पप्पू और अमीष का बड़ा योगदान रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment