मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने बदली आरती सिंह पटेल की तकदीर
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में ऐसे कई योजनाएं संचालित की गई है, जिससे लोगों को जीवन जीने की नई राह मिली है तथा वह अपने व्यवसाय के स्वयं मालिक बने हैं। इनमें से एक योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना है, इस योजना से अनेक लोगों का जीवन संवरा है तथा उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन भी आया है एवं युवा आत्म-निर्भर भी बन रहे हैं।
इसी कड़ी में अनूपपुर नगर की आरती सिंह पटेल भी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का सहारा मिला। आरती सिंह पटेल कभी बेरोजगार हुआ करती थीं, तब वह रोजगार के तलाश में थीं। वह अपने बेरोजगारी से हताश व निराश रहने लगी तब उनके किसी मित्र व रिश्तेदार ने प्रदेश शासन की जनहितकारी योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में बताया। इसके पश्चात् उन्होंने जिला व्यापार उद्योग केंद्र अनूपपुर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को बताया कि वह स्वयं का फैशन बुटीक खोलना चाहती हैं एवं स्व-रोजगार स्थापित करना चाहती हैं। जिस पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों के सहयोग से उन्हें बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से 9 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसके अंतर्गत उन्होंने शंकर मंदिर चौराहा के पास अनूपपुर में फैशन बूटीक का दुकान प्रारंभ किया तथा फैशन बुटीक अच्छे से चल पड़ा। जिससे वह प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आय अर्जित कर रही हैं तथा उन्होंने अपने फैशन बुटीक दुकान में पांच लोगों को रोजगार भी दिया है।
आरती सिंह पटेल ने बताया कि शासन के ऐसे जनहित कार्य एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिलना चाहिए जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके तथा वह खुद के सपनों को साकार कर सके। उन्होंने बताया कि हमेशा से उनका सपना था कि वह स्वयं का फैशन बुटीक सेंटर खोलें तथा वह खुद भी आत्मनिर्भर बने तथा दूसरों को रोजगार मुहैया करा सके।
इस योजना ने उनकी बेरोजगारी का पुख्ता निदान कर दिया है। आरती इस योजना के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा जिला प्रशासन का बार-बार आभार जताती हैं और सभी को इस योजना का लाभ लेने हेतु आग्रह भी कर रही हैं।