कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ कल कोतमा मे होगा मुख्यमंत्री का विरोध
कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे होगा सी एम विरोध
कल दिनांक 4 जुलाई 2025 को अनूपपुर जिले के कोतमा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है। जहां एक ओर सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान मुख्यमंत्री का विरोध करने की रणनीति में लग गए है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान ने बकायदे स्थानीय प्रशासन को अनुमति/सूचित करते हुए बताया कि अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए लगातार लड़ाई लड़नें वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विगत दिवस अशोकनगर जिले में एक युवक को मल खिलाये जाने जैसी अमानवीय घटना का विरोध करने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये पहल करने पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हमारे नेता न्याययोद्धा जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई है
जिसका विरोध करते हुए कल दिनांक 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कोतमा आगमन पर हम सभी कांग्रेस जनों द्वारा हमारे नेता जीतू पटवारी के खिलाफ फर्जी एफ आई आर दर्ज कराये जाने के विरोध में काला झण्डा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे गांधी चौक कोतमा मे एकत्र होकर हेलीपैड/सभास्थल के लिये कूच करेंगे। गुड्डू चौहान की इस सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया हैं एवं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए और कड़े इंतजाम करने में लग गया है।