मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत राशि का किया अंतरण
शहडोल(अविरल गौतम)मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत प्रदेश के 10,236 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 225 करोड़ की अनुग्रह राशि का अंतरण कर लाभार्थियों से संवाद किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत शहडोल जिले के 249 श्रमिक परिवारों को 538 लाख की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया
कलेक्टर कार्यालय शहडोल के एन आई सी कक्ष में वर्चुअली रूप से आयोजित कार्यक्रम को विधायक मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थियों ने देखा एवं सुना।