रिपोटर हुकुम सिंह
उमरिया //प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित प्रतिभागियों सम्मान करते हुए उनसे संवाद किया नौरोजाबाद के जीएम जीएम कॉम्प्लेक्स निवासी अभिशील जायसवाल व्दारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 538वीं रैंक हासिल करने पर प्रदेश के मुख्यीमंत्री डा मोहन यादव व्दारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई विदित हो कि अभिशील जायसवाल ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई नौरोजाबाद तथा बिरसिंहपुर पाली से पूरी की है इंदौर से हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई पूरी की है बनारस से ग्रेजुएषन बीए एलएलबी किया है तथा मास्टर डिग्री बैंगलोर से ली है बताया जाता है कि वर्ष 2022 में पहली बार यूपीएससी का फेस किया था दूसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है अभिषील के पिता राजेष जायसवाल जोहिला क्षेत्र एसईसीएल नौरोजाबाद मुख्यालय में वायरलेस आपरेटर के पद पर पदस्थ है माता स्नेहलता जायसवाल गृहिणी है। अभिषील दो भाई एवं एक बहन है
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित प्रतिभागियों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान नौरोजाबाद के अभिशील जायसवाल भी हुए सम्मानित
Published on:
