मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनसुनवाई में 55 आवेदकों की सुनी समस्याएं
अनूपपुर 4 नवम्बर 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी ने 55 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम कोलमी निवासी श्री सीताराम राठौर ने भूमि का सीमांकन कराने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सरई निवासी श्रीमती संतु बाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा राशि दिलाए जाने,
तहसील जैतहरी के ग्राम पाटन निवासी श्री गुलाब राठौर ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम डोला निवासी श्रीमती नागमणि देवी ने भूमि का बटांकन किए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम गौरेला निवासी श्री मोतीलाल यादव ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने तथा अन्य आवेदकों ने समग्र आईडी में सुधार कराए जाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने आदि के संबंध में आवेदन दिए।


















