नवीन खेत तालाब निर्माण से छोटेलाल एवं उनके परिवार जन खुश हैं
अनूपपुर 29 जून 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा सवंर्धन अभियान” 30 मार्च से प्रारंभ किया है जो कि 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। अनूपपुर जिले में विगत तीन माह से जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जा रहे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णाेद्धार भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। ‘जल‘ जीवन का अभिन्न अंग है, इसके बिना न तो कृषि संभव है, न ही उद्योग, और न ही हमारी दैनिक आवश्यकताएँ पूरी हो सकती हैं। जल का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है।
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत छोहरी के निवासी श्री छोटेलाल को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवीन खेत तालाब का निर्माण कराया है। खेत तालाब बनने से श्री छोटेलाल को वर्षा के अंतराल के दौरान फसल की सिंचाई के साथ-साथ मछली पालन का कार्य करेंगे।
श्री छोटेलाल और उनका परिवार बहुत खुश है। उहोंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति बेहतर नही थी कि मै फसलों की सिंचाई या अन्य कार्य के लिए सिंचाई का साधन जुटा सकूँ। खेती का कार्य पूरी तरह मानसून पर निर्भर रहता था, जिस वर्ष अच्छी बारिश नही होती थी तो उस वर्ष सिंचाई का साधन न होने के कारण फसले सूख जाती थी।
नवीन खेत तालाब के निर्माण हो जाने से सिंचाई की समस्या हल हो गई है। मैं सिंचाई के अतिरिक्त मछली पालन व सब्जी लगाने के लिए भी कार्य योजना बनाई है जिससे मेरी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
मै माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हमारे खेत में नवीन खेत तालाब निमार्ण कराया गया।