सामतपुर मढ़फा तालाब में छठी मैया का झंडा वंदन पूजन संपन्न
*पूर्वांचलवासी श्रद्धालुओं के उल्लास से गूंजा पांडवकालीन शिव मारुति मंदिर परिसर
अनूपपुर।नगर के ऐतिहासिक एवं पावन सामतपुर मढ़फा तालाब परिसर में छठ पूजा समिति द्वारा आज दिनांक 26 अक्टूबर (रविवार) को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ छठी मैया पूजन की शुरुआत झंडा वंदन कार्यक्रम से की गई।
पांडवकालीन शिव मारुति मंदिर परिसर में सायं चार बजे आयोजित झंडा वंदन पूजन विद्वान पंडित आचार्य केशव प्रसाद मिश्रा (चंदू महाराज) के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, भगवा पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मिश्रा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रदेश सचिव सुजीत मिश्रा, पंडित दिनेश मिश्रा, विजय सिंह राठौर, पार्षद गणेश रौतेल, चैतन्य मिश्रा, अजय प्रसाद, शिव मारुति युवा संगठन अध्यक्ष बृजेश राठौर, उपाध्यक्ष शिवांशु रंजन, सदस्य सुशील राठौर एवं मनीष राठौर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र अनूपपुर के जिला कमांडेंट एवं उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर टीम को मुस्तैदी से तैनात किया।
छठ पूजा समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया कि “दिनांक 27 अक्टूबर को सूर्यास्त से पूर्व प्रथम अर्घ्य तथा 28 अक्टूबर को सूर्य उदय के साथ द्वितीय अर्घ्य के माध्यम से छठी मैया का पूजन सम्पन्न किया जाएगा।
पूजन उपरांत व्रती माताओं एवं श्रद्धालुओं के पारण हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।”पूजन की तैयारी में नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों, पार्षद गणेश रौतेल, शिव मारुति युवा संगठन एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घाट की सफाई, टेंट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम पूर्ण किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोरों की टीम और पुलिस विभाग की सहायता से पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।आयोजन मंडल में प्रमुख रूप से संरक्षक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजूलिका शैलेंद्र सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मिश्रा, कल्याण सिंह, राजीव शुक्ला, लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, सुजीत मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अजय प्रसाद, शिवांशु रंजन, वरुण चटर्जी, राहुल कुमार, आर.के. सिंह, प्रमोद गौर, डी.एन. यादव, विजय राठौर, अनिल सिंह, बद्रीनाथ तिवारी, संदीप गर्ग, रविंद्र प्रताप यादव, श्रीमती संतोष दुबे सहित समस्त शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य एवं पूर्वांचल व्रती समाज के सहयोग से आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।छठी मैया की आराधना एवं सूर्य उपासना के इस पर्व ने पूरे नगर को भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के रंग में रंग दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच “छठी मइया की जय” के जयघोष से मढ़फा तालाब परिसर गूंज उठा।


















