अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर परिषद बरगवां-अमलाई परिसर में हरसोल्लास से मनाया गया छठ महापर्व  नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता एवं भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता रहे अग्रणी

WhatsApp Group Join Now

नगर परिषद बरगवां-अमलाई परिसर में हरसोल्लास से मनाया गया छठ महापर्व 

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता एवं भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता रहे अग्रणी

 

बरगवां-अमलाई। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का आयोजन नगर परिषद बरगवां-अमलाई परिसर स्थित कुंड में इस वर्ष बड़े ही धार्मिक उत्साह और पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह और सायं के समय श्रद्धालु महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर नगर एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

 

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की ओर से पूजा स्थल पर टेंट, लाइटिंग, एवं बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके निर्देशानुसार नगर परिषद के कर्मियों ने पूरे आयोजन स्थल पर स्वच्छता, प्रकाश एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।

 

पूरे कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक सहयोग प्रदान किया। उनकी देखरेख में आयोजन पूर्णतः सफल रहा।

 

नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भी छठ घाटों और तालाबों पर श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से व्रत का पालन करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता स्वयं कई स्थानों पर पहुंचीं और श्रद्धालुओं के साथ पूजन में सम्मिलित होकर नगर की समृद्धि और नागरिकों की मंगलकामना की।

 

रात्रि के समय पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग, साज-सज्जा और आतिशबाजी से सजाया गया, जिससे वातावरण अलौकिक और मनमोहक बन गया। बच्चों, महिलाओं और युवाओं की भीड़ देर रात तक छठ घाटों पर बनी रही।

 

छठ महापर्व का यह भव्य आयोजन नगर परिषद बरगवां-अमलाई की व्यवस्थाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं की सहभागिता से आस्था, अनुशासन और समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment