राजनगर
शक्ति ,श्रद्धा तपस्या त्याग का प्रतीक माने जाने वाला छठ महापर्व जो 72 घंटे तक स्वच्छता के साथ मनाया जाता है जो आज प्रमुख दिन पूरे कोलांचल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां क्षेत्र के सभी घाटों पर छठ व्रत धारण करने वाली सभी देवियां अपने अपने परिवार के साथ एक ही बास के बहंगिया, केरवा के पतवा पर भक्ति गीतों के साथ छठ घाट पर पहुंची तो कुछ लोग अपने मन्नत के अनुसार गाजे बाजे तथा कुछ लोग दंडवत होती हुई घाट पर पहुंची जहां पानी में खड़ा होकर डूबते सूर्य का अर्घ्य एवं भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अपने अपने घरों को चली गई जो पुनःसुबह घाट पर पहुंचेंगे यह महापर्व राजनगर रामनगर डोला डूमर कछार के साथ सहित आसपास पूरे कोयलांचल अंचल में में धूमधाम से मनाया गया