- अमलाई में छठ महापर्व की धूम
- चीनी मित्रमंडली ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर। जिले के अमलाई क्षेत्र में बीते दिवस शुक्रवार को छठ महापर्व की उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महोत्सव संपन्न किया गया। भोर होते ही हजारों की संख्या में बड़े धूमधाम से लोग निकल गए और घाट पर जमा हो गए यह घाट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 के तरफ तालाब नुमा गड्ढे में भरे हुए जल पर कई वर्षों से मनाया जाता है।
यहां पर पूरी रात से ही कमेटी के द्वारा और अन्य समाजसेवियों के द्वारा तरह तरह से कार्यक्रम के साथ पूरी रात आतिशबाजी और गीत संगीत का कार्यक्रम होता ही रहता है और लोग एक मेले की तरह जमघट बनाकर पूजा -पाठ की पूरी प्रक्रिया करते हैं ।
धूमधाम से छठी मैया की आरती के साथ ही उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर पूजा संपन्न करते हैं इस मौके पर चीनी मित्र मंडली ने समस्त श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर बधाई प्रेषित किया है वहीं उनके बीच पहुंच कर त्यौहार का हर्ष उल्लास के साथ पर्व के धुन में शामिल रहे यहां पर कई वर्षों से छठी माई का पूजन पाटन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के समस्त जाति के लोग बढ़- चढ़कर भाग लेते हैं और एक दिन का त्यौहार बनाकर शानदार तरीके से कार्यक्रम किया जाता है जिसे देखते ही बनता है चीनी मित्रमंडली के द्वारा कुछ ना कुछ अपनी तरफ से प्रबंध किया जाता है चाहे वह आतिशबाजी का कार्यक्रम हो या संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मित्र मंडली ने सभी श्रद्धालुओं को संपन्न हुए कार्यक्रम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिए हैं।