छतरपुर की बेटी ने बढ़ाया MP का मान: राष्ट्रीय स्तर पर एयर राइफल शूटिंग में जीता GOLD मेडल, UP में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
छतरपुर। बुंदेलखंड की बेटी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का नाम रोशन किया है। प्रदेश के छतरपुर (Chhattarpur) की बेटी ने गोल्ड मेडल Gold Medal) जीता है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता (Shooting Competition) में देश में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में हुई थी।
यूपी के आगरा में ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें छतरपुर की बेटी नित्या श्रीवास्तव ने अंडर 20 में गोल्ड मेडल जीता।
यह प्रतियोगिता रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसीहोल स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित की गई थी। कॉम्पिटिशन के दौरान प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं।