अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नेचर, बोला- ‘गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था’

पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नेचर, बोला- ‘गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था’

नीमच। MLA Son Became Chain Snatcher: आपने अक्सर मोहब्बत में लोगों को IPS-IAS या मजनू बनते देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक का बेटा लड़की के इश्क में चेन स्नेचर बन गया। आरोपी ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि वह 15 हजार रुपए में गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। इस वजह से राह चलते लोगों के गले से झपट्टा मारकर चेन लूटने लगा।

इश्कबाज युवक का नाम प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत है। आरोपी नीमच जिले के मनासा विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत का बेटा है। हाल ही में उसने अहमदाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसके पिता के पूर्व में विधायक रहने का खुलासा हुआ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV