रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख की ठगी 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
पुलिस सहायता केन्द्र नागपुर की कार्यवाही
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला वर्ष 2019 का है जब प्रार्थी संजय कुमार कुर्रे पिता बी.एल. कुर्रे निवासी सेमरा को नौकरी का झांसा देकर दो लोगों ने बड़ी रकम हड़पी थी।
प्रार्थी संजय कुमार कुर्रे ने बताया कि योगेश कुमार रजक तथा सत्यनारायण ने स्वयं को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। उन दोनों ने इसके एवज में चार लाख रुपये की मांग की जिस पर प्रार्थी ने उन्हें यह राशि अलग-अलग किश्तों में प्रदान की लेकिन ना तो नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस लौटाए गये। कई बार जब प्रार्थी ने अपनी रकम की मांग की तो आरोपियों ने उसे बहाने बनाकर टाल दिया। अंततः थक हारकर प्रार्थी ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रतना सिंह के मार्गदर्शन में नागपुर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी शेष नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी योगेश कुमार रजक निवासी मनेन्द्रगढ़ पुलिस की सक्रियता से आखिरकार पकड़ में आ गया। टीम ने आरोपी को 30 अक्टूबर 2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने ठगी की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं दूसरा आरोपी सत्यनारायण अब भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के रोजगार के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ताकि लोगों को गुमराह ना किया जा सके।
नवपदस्थ एमसीबी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रतना सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की नौकरी या सरकारी पद के लिये किसी व्यक्ति को पैसे ना दें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


















