बैंक अधिकारी बन मनी लांड्रिंग में जेल भेजने की धमकी देकर 35 लाख की ठगी
जबलपुर। मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए नए बहाने से लोगों शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में ठग को खुद बैंक अधिकारी बताकर और मनी लांड्रिंग मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 35 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
दरअसल ठगों ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताकर ठगी की है। रांझी थाना अंतर्गत रक्षा नगर निवासी गोकुलचंद के साथ ठगी की वारदात हुई है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड का बिल जमा ना होने और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर ट्रांसफर 35 लाख रुपए करवाए। ठगों ने 14 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए पीड़ित को फोन किया था।वीडियो में ठग वकील और पुलिस के भेष में बैठे हुए नजर आ रहे थे।
35 लाख रुपए देने के बाद भी और रकम ट्रांसफर करने की धमकी मिल रही थी। पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रांझी थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।